बेगूंसराय: नगर परिषद् बीहट में नगर प्रशासक की लापरवाही की वजह से नगर परिषद के जनता का कोई भी काम धरातल पर नहीं दिख रहा है:- ऋषिकेश कुमार

अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से नींद में सोए हुए नगर प्रशासन को जगाने के लिए 15 सितंबर से होने वाले हो अनिश्चितकालीन धरना का पूरा तैयारी कर लिया गया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट में नगर प्रशासक की लापरवाही की वजह से नगर परिषद के जनता का कोई भी काम धरातल पर नहीं दिख रहा है । ना ही कोई कर्मचारी जन प्रतिनिधि और जनता की बातों का नज़र अंदाज़ कर दिया जाता है। लगातार आमजन की समस्याओं को उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार नगर प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सूचित करते हैं। लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो पा रहा रहा।

Midlle News Content

इसलिए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से नींद में सोए हुए नगर प्रशासन को जगाने के लिए 15 सितंबर से होने वाले हो अनिश्चितकालीन धरना का पूरा तैयारी कर लिया गया है । धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार साथ ही पार्षद प्रतिनिधि गौतम कुमार गोपाल, अनिल कुमार शर्मा, ज़िला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नन्दन सिंह पन्नालाल   ने पार्षद के साथ मिलकर पद यात्रा निकाला ।

आम जन का सहयोग भरपूर मिल रहा है साथ ही साथ तेघरा विधायक राम रतन सिंह , शीतला माता मंदिर समिति , बड़की दुर्गा मंदिर समिति का सहयोग भी मिल रहा है।सभी राजनीतिक दल , सामाजिक ,राजनैतिक एवं युवाओं का भी भरपूर सहयोग। अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में लोग 15 सितंबर को जीरोमाइल दिनकर गोलंबर पर जुटेंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए नगर परिषद के मुख्य द्वार तक जाएंगे ।

बताते चलें की ऋषिकेश कुमार 16 सूत्री मांगो को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बेगुसराय , जिला पदाधिकारी बेगुसराय और नगर प्रशासन नगर परिषद बीहट को भी सूचनार्थ 20 दिन पूर्व दे चुके हैं। जब तक जनता का काम नहीं होगा हम धरना पर बैठे रहेंगे। इस आशय का मांग पत्र उप मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट ऋषिकेश कुमार ने स्थानीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल रामरतन सिंह को अंचल शाखा बीहट स्थित 143 विधानसभा कार्यालय में सौंपा। इस आशय की जानकारी उप मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट ऋषिकेश कुमार ने दिया।

बेगूंसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -