बछवाड़ा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में बीआरसी भबन के सामने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बछवाड़ा के बैनर तले अपनी विभिन्न समस्याओं की मांगों के समर्थन में राज्य संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र बछवाड़ा के समक्ष एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान शिक्षको ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह कर रहे थे। शिक्षकों ने अपनी मुख्य मांगों में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती पर रोक, अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवारत रखते हुए अविलम्ब उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, दक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षकों की छंटनी नहीं करने, नियमावली के आलोक में अहर्ता प्राप्त शिक्षकों को स्नातक ग्रेड व प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति देने, कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ देने,वेतन विसंगति का निराकरण करने, ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने, नवनियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण अविलम्ब करने, पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने तथा मूल वेतन में वृद्धि सहित राज्यकर्मी का दर्जा देने आदि मांगों की पूर्ति हेतु आंदोलन का आगाज किया। प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को केवल कर्तव्य बोध कराती है लेकिन शिक्षकों के अधिकार के लिए संवेदनहीन हो जाती है।
प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार बिदुर ने कहा कि 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संबंधित बकाये अंतर वेतन का भुगतान आवंटन रहने के बावजूद भी होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर नहीं होना शिक्षा विभाग की अकर्मण्यता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, आफताब अंसारी, राजकुमार राम, रानी चौधरी, रामकल्याण सहनी संयुक्त सचिव संदीप कुमार, हेमंत कुमार दास, जितेन्द्र झा, चन्द्रदेव कुमार साहनी, देवेन्द पंडित जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, संजय पासवान, ऋतुराज प्रसाद, बलराम प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, अजीत शर्मा, सुनील कुमार, मोहन कुमार राज्य प्रतिनिधि अम्ब्रेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार मीडिया प्रभारी रक्षित रंजन ,साधना कुमारी, रेणु शर्मा, पुतुल कुमारी, पुष्पलता कुमारी, नीता कुमारी, रानी कुमारी, पमपम कुमारी, रिंकू कुमारी, संध्या कुमारी, कोमल कुमारी, पूनम कुमारी, नाज़िनी कौशर, अनुपम कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार