खोदावंदपुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज,कुर्सी बचाने में रहे कामयाव

 

प्रखंड प्रमुख संजू देवी व उप प्रमुख नरेश पासवान का कुर्सी रहा कायम

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर पंचायत समिति के कुछ सदस्यो द्वारा प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को आयोजित विशेष बैठक में शून्य के मुकाबले 8 मतों से गिर गया। इस प्रकार प्रमुख संजू देवी व उप प्रमुख नरेश पासवान अपने कुर्सी बचाने में सफल रहे।  इसकी जानकारी पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दिया है। बताते चले कि विगत दिनों खोदावंदपुर पंचायत समिति के पांच सदस्य क्षेत्र सं. 9 से किरण देवी, 11 से नीतू देवी, 3 से कुमारी मेनका, 5 से सहाना खातून, क्षेत्र सं.4 से निर्वाचित विनोद सहनी ने कतिपय आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था।

Midlle News Content

तथा बहस के लिए विशेष बैठक बुलाने का निवेदन किया था। सदस्यो के आग्रह पर प्रमुख एवं उप प्रमुख ने पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी से विश्वास मत पर बहस के लिए विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया था। प्रमुख एवं उप प्रमुख के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बुधवार 7 फरवरी को दिन के 11 बजे से प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में विशेष बैठक का तिथि निर्धारित किया था। तथा इसकी सूचना सम्बंधित सदस्यो एवं उच्च अधिकारियों को दिया था। तय तिथि और स्थान पर पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए शुरू किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंसस विनोद सहनी ने किया। बैठक से दो सदस्य मिथलेश कुमार मिश्र व मालती देवी अनुपस्थित रहे।

जबकि अन्य सदस्य मौजूद थे। बहस उपरांत शून्य के मुकाबले 8 मतों से प्रमुख विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इस प्रकार प्रमुख संजू देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी ने पुनः उप प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के बैठक का शुभारंभ किया। जिसकी अध्यक्षता पंसस जुनैद अहमद ने किया। यहां भी पंसस मिथलेश मिश्र और मालती देवी अनुपस्थित रहे। बहस उपरांत उप प्रमुख नरेश पासवान के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शून्य के मुकाबले 8 मतों से गिर गया।

इस प्रकार उप प्रमुख नरेश पासवान भी अपने कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। दूसरी ओर बैठक का बहिष्कार करने वाले पंसस से एक मिथलेश कुमार मिश्र ने बताया कि खोदावंदपुर प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव एवं विशेष बैठक आहूत करने के विरोध में हमने माननीय उच्च न्यालय का दरवाजा खटखटाया था। माननीय न्यालय से पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी खोदावंदपुर एवं डीएम बेगूसराय को भी विशेष बैठक नही बुलाने का मेल द्वारा भेजा गया था। हमने व्यक्तिगत तौर पर भी कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर विशेष बैठक स्थगित करने का आग्रह किया था। लेकिन उन्होंने हमारा एक न सुना। यह बैठक अवैध है हम पुनः माननीय उच्च न्यालय में रखने जा रहे हैं। इस मामले में कार्यपालक अधिकारी से मोबाइल पर उसका पक्ष जानने का प्रयास किया। लेकिन उनसे बातचीत नही हुई।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -