वीरपुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी खतरें में अविश्वास पर बहस…

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख सुबोध पासवान के मनमाने कृया कलापों से नारूषठ रहने वाले प्रखंड क्षेत्र के 11 में से 7 पंचायत समिति सदस्यों ने17 मार्च को प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ अरुण कुमार निराला को सौंपते हुए बैठक अविलंब बुला कर बहस और मत विभाजन कराने से संबंधित मांग को किया था।

Midlle News Content

जिसके आलोक में वीरपुर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने 1 अप्रैल 24 सोमवार को 11,30 बजे से किसान भवन में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाया है। आपकों बताते चलें कि वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 पंचायत समिति सदस्य हैं जिसमें से नौला पंचायत के 2,डीह पर पंचायत के 1, भवानंदपुर पंचायत के 1, वीरपुर पूर्वी पंचायत के 1, वीरपुर पश्चिम पंचायत के 1, पर्रा पंचायत से 1 सदस्यों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे।

अब देखना यह है कि जो सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के पक्ष में आवेदन पर दस्तखत किए थे।वे सभी अगर अडिग रहे तो प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी जाना त्य है।अगर उन में से तीन पंचायत समिति सदस्य योजनाओं के प्रलोभन में या रूपयों के लोभ में इधर से उधर होते हैं तो कुर्सी बच भी सक्ती है।कियों की आज वैसे तोड़ जोर करने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भागम भाग करते अती व्यस्त देखा जा रहा है।पुछने पर उक्त घटाउ जोर की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों ने बताया कि देखिए ना ऊंट किस करवट बैठती है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -