खोदावंदपुर प्रखंड के कई विद्यालयो में अब तक नहीं बन सका पहुंच पथ

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी स्कूल में पहुंच पथ नहीं है। खेतों की मेड ही स्कूल जाने-आने का एकमात्र रास्ता है। इसके कारण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों खेतों में पानी लग जाने से स्थिति नारकीय हो जाती है।परंतु ऐसे स्कूलों तक पहुंच पथ बनाने की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है।

जानकारी के अनुसार सागी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नूरल्लाहपुर नवटोलिया,बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय योगीडीह पूर्वी टोला, इसी पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मसूरज में मुख्य सड़क से स्कूल तक पहुंच पथ नहीं है। खेतों की मेड के रास्ते  ही छात्र-छात्रा इन स्कूलों तक जाते-आते हैं। इन मेड़ो के दोनों और खेत मालिकों के द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए खेत के दोनों तरफ बास साल भर लगा दिया जाता है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल होता है।बाइक या साईकिल का इस पगडंडी से गुजरना मुश्किल है।

Midlle News Content

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार इस स्कूल की स्थापना वर्ष 2006 में हुई है। स्कूल भवन निर्माण के लिए जो भूमि उपलब्ध हुई उस पर स्कूल भवन का निर्माण सर्व शिक्षा अभियान के स्वजन से करवा दिया गया परंतु रास्ते के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं की गई। स्कूल भवन बनने के बाद मुख्य पथ से स्कूल तक जाने आने के रास्ते में जमीन मालिकों द्वारा रास्ता देने से इनकार कर दिया गया। यह स्थिति अब तक बनी हुई है।

पंचायत प्रतिनिधि से इस संदर्भ में बात करने पर बताया गया की स्कूल तक पहुंच पथ बनाने के लिए बगल के जमीन मालिक से रास्ता देने का अनुरोध किया है।रास्ता के लिए जमीन उपलब्ध होते ही पहुंच पांच बना दिया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -