प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा का आरोप,पहले फर्जी राशनकार्ड बनाया फिर लिया पीएम आवास का लाभ

 

बारियारपुर पश्चमी वार्ड 4 के वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी ने जिला अधिकारी को आवेदन देकर इस फर्जीवाड़े का जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने तथा आवास योजना में अबतक प्राप्त किए गए अग्रिम राशि को वापस लेने का मांग किया है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पंचायत वार्ड 4 निवासी योगेंद्र चौधरी के पुत्र नवीन कुमार चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा कर आवास का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस आशय का आरोप लगाते हुए बारियारपुर पश्चमी वार्ड 4 के वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी ने जिला अधिकारी को आवेदन देकर इस फर्जीवाड़े का जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने तथा आवास योजना में अबतक प्राप्त किए गए अग्रिम राशि को वापस लेने का मांग किया है ।

Midlle News Content

वार्डसदस्य चंद्रशेखर चौधरी ने आरोप लगाया है कि आरोपी नवीन कुमार हमारे वार्ड क्षेत्र के हैं और आजतक अविवाहित हैं । इन्होंने खुद को विवाहित बताते हुए फर्जी तरीके से पहले राशन कार्ड बना लिया । इनके राशन कार्ड में पत्नी का नाम रेखा देवी एवं पुत्री का नाम बेबी कुमारी अंकित है । इतना ही नही नवीन चौधरी ने इसी राशन कार्ड के आधार पर वर्ष 2017 – 18  में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी ले लिया है । प्रधानमंत्री आवास धरातल पर कुर्सी तक निर्मित है । बिना पारिवारिक सूचि एवं स्थल सत्यापन के वगैर अविवाहित व्यक्ति को किस प्रकार विवाहित और पारिवारिक होने का राशनकार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया ।

यह जांच का विषय है । प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में लाभुक और सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों में उच्चधिकारी के आंखों में धूल झोकते हुए योजना में घपला घोटाला किया है । वार्डसदस्य द्वारा इस फर्जीवाड़ा का उजागर करने से आरोपी के साथ साथ विभागीय कर्मचारियों में भी हड़कम्प मंचा हुआ है । दूसरी ओर आरोपी के पिता व स्थानीय जनवितरण प्रणाली के विक्रेता योगेंद्र चौधरी ने अरोपकर्ता वार्डसद्स्य चंद्रशेखर चौधरी के विरुद्ध भी अपने भांजा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गेहुंनी निवासी स्व. उपेंद्र चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार को खोदावंदपुर प्रखंड के स्थाई निवासी बताते हुए गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया गया है ।

योगेंद्र ने बताया कि जिस समय सुजीत को आवास का लाभ मिला था उसवक्त उसे वार्ड 4 का निवासी बताया गया था । लेकिन प्रधानमंत्री आवास जो बनाया गया है लेकिन धरातल पर वार्ड 2 में है जिसमे जलनल योजना का भवन बना है । बीडीओ खोदावंदपुर नवनीत नमन ने बताया कि यह मामला अबतक हमारे संज्ञान में नही आया है । मामला संज्ञान में आने पर जांचोपरांत उचित करवाई किया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -