प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत 105 गर्भवती महिलाओ का किया स्वास्थ जांच

डीएनबी भारत डेस्क

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीएचसी खोदावंदपुर में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ मनीष कुमार डॉ के के झा के द्वारा गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ जांच किया गया।

जांच में महिलाओ का खून ,बीपी, हर्ट, हिमोग्लोविन,वजन,यूरिन, एड्स, यूबीसी आदि का जांच किया गया तथा आवश्यक दावा भी दिया गया। शिविर में एएनएम प्रमिला कुमारी, ऋचा कुमारी,प्रवीण कुमार,आदि मौजूद थे।

Midlle News Content

जिन्होंने आवश्यक सहयोग किया। नही मिला अल्पाहार शिविर में स्वास्थ जांच हेतु आने वाली गर्भवती महिलाओं को विभाग द्वारा अल्पाहार देने का प्रावधान है इसके लिए राशि भी मिलता है लेकिन खोदावंदपुर सीएचसी में नाश्ता नही दिया जाता है।

संबंधित कर्मी नाश्ता की राशि का बंदर बाट कर लेते है।मंगलवार को भी जांच कराने आई कई महिलाओं ने नाम नही छापने के शर्त पर नाश्ता नही मिलने का शिकायत क्या है ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -