बछवाड़ा प्रखंड के रानी स्कूल के छात्रो द्वारा तैयार किया गया टीएलएम अभिभावकों के बीच प्रदर्शित

0

 डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित राजकीयकृत श्रीराम रुप मध्य विद्यालय रानी के सभागार में वर्ग सात के अभिभावकों के साथ शिक्षकों का संगोष्ठी आयोजित किया गया । संगोष्ठी में विद्यालय पोषक क्षेत्र के वर्ग सात के सभी बच्चों के अभिभावक शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद थे ।

बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसेवक दास ने किया । संगोष्ठी में बच्चों के द्वारा तैयार किया गया टीएलएम प्रदर्शित किया गया । मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसेवक दास ने बताया कि विधालय में अध्यनरत वर्ग सात के बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षकों का संगोष्ठी आयोजित किया गया है ।

संगोष्ठी में अभिवावकों के बीच बच्चों में हुए प्रगति तथा बच्चों के द्वारा तैयार किए गए वाटर डिस्पेंसर ,स्वच्छता अभियान ,डीजे लाइट्स सेट, वर्षा का जल संचय करना, वायु विद्युत निर्माण, सोलर सिस्टम, डीबोर्ट , मानव शरीर संरचना, वायु दिशा सूचक, कचरा प्रबंधन व संतुलित आहार टीएलएम को प्रदर्शित किया गया । साथ ही प्रधानाध्यापक ने मौजूद अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया ।

वहीं विद्यालय परिवार द्वारा आकर्षक टीएलएम तैयार करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । मौके पर शिक्षक राजेश कुमार झा, राजेश राय, अर्जुन कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी ,मीना कुमारी, कुमारी प्रियंका, संध्या कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका अभिभावक छात्र-छात्रा मौजूद थे ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -