पुलिसकर्मी को बाइक से ठोकर मारने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
डीएनबी भारत डेस्क
गुरुवार की रात्रि बाइक की ठोकर से जख्मी पुलिसकर्मी विवेक कांत शेखर का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जबकि जख्मी बीएमपी के जवान को प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात घर भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने बाइक सवारी युवक अंकित कुमार को हिरासत में लिया था, के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दिया है। बताते चलें कि खोदावंदपुर थाना की पुलिस गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च से लौटने के पश्चात फ्लैग मार्च में शामिल बीएमपी के जवान एवं स्थानीय थाना में पदस्थापित विवेक कांत शेखर पुलिस बल के साथ खोदावंदपुर प्रखंड और चेरियाबरियारपुर प्रखंड की सीमा पर स्थित मेगा हॉल पंचायत के धर्मगाछी चौक के समीप से 55 पर वाहन जांच कर रही थी।
तभी रोसरा की तरफ से एक युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आ रहा था। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा दिया। लेकिन पुलिस के इशारे को नजर अंदाज करते हुए उक्त युवक पुलिस को राउंड देते हुए बाइक से भागना चाहा जिस क्रम में बाइक की ठोकर से थाना में पदस्थापित विवेक कांत कांत शेखर के साथ जवान रितेश कुमार जख्मी हो गए जिनका दोनों पैर टूट गया था। जबकि बीएमपी का एक जवान भी जख्मी हो गया और बाइक सवार भी जख्मी हो गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को खोदावंदपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर गया था। जहां से गंभीर रूप से जख्मी पुलिस के जवान को पटना रेफर किया गया था। तथा बीएमपी के जवान एवं बाइक सवारी युवक का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था।जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।