डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंम्बा गांव निवासी प्रशिक्षू ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार के अपहरण के बाद जहां एक तरफ पुलिस सकते में थी। तो वहीं ग्रामीणों में भी काफी भय व्याप्त था। लेकिन दीपक कुमार की बरामदगी के बाद एक तरफ जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है तो वहीं अब ग्रामीणों की भी अब चिंता समाप्त हो गई है।
हालांकि उक्त मामले में पुलिस एवं ग्रामीणों के अपने-अपने दावे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर के एक होटल से दीपक कुमार की बरामदगी की गई है, दीपक की बरामदगी के बाद पुलिस के द्वारा स्वयं के द्वारा है रची गई साजिश बताई गई थी । तो वहीं ग्रामीण एवं परिजनों ने कहा कि बेगूसराय के ही चार युवकों के द्वारा दीपक कुमार की कोशिश की गई थी।
हालांकि दीपक कुमार अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे और वह एक होटल में जाकर छुप गए थे। अब यह पूरा मामला तो पुलिस पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल एक तरफ जहां पुलिस की साख बची है तो वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है । वहीं ग्रामीणों की चिंता भी दूर हो गई है।
डीएनबी भारत डेस्क