पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगदी के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, शहर को बना रखा था उड़ता पंजाब

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-शहर को उड़ता पंजाब बनाने वाले 6 बदमाश को बिहार थाना थाना पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने दो मुख्य सरगना है । सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरागढ़ मोहल्ले में बहुत सारे लड़के हीरोइन का नशा कर रहे हैं।

Midlle News Content

इसी सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। जहां से 6 युवकों को 45 पुड़िया ब्राउन शुगर , 35  हजार रुपए और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार बदमाशों मुख्य सरगना नई सराय धोबी गली निवासी विकास कुमार उर्फ सुजल गौरागढ़ निवासी उदय कुमार विकास कुमार,नईसराय निवासी नंदन कुमार  सन्नी कुमार और राजू कुमार शामिल है।

विकास पूर्व में सोहसराय थाना से जेल जा चुका है। जबकि नंद कुमार आरा के नवादा थाना से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हो चुका है ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -