समस्तीपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़ी घटना अंजाम देने की योजना बनाते अंतरजिला गिरोह के चार अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर पुलिस ने अंतरजिला गिरोह में शामिल चार बदमाशों को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें कई कांडों में फरार चल रहे पंकज कुमार उर्फ सोनु निगम को उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है,

जबकि दो फरार बदमाशों की पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पूसा थाना के विष्णुपुर के पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम, चकमेहसी थाना के मालीनगर सिमरी के गोलू कुमार व सूरज कुमार तथा वैशाली जिला के बलिगांव थाना के गन्नीपुर भानपुर के राजन कुमार शामिल है।

Midlle News Content

इसके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक सहित दोबाइक, चार मोबाइल बरामद किया गया है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ये सभी बदमाश सैदपुर पुल के नीचे केवल बाबा मंदिर के पास बाइक सवार पांच छह बदमाशों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाए जाने की गुप्त सूचना चकमेहसी पुलिस को मिली।

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार की विशेष गश्ती दल सैदपुर पुल के पास पहुंच छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।जबकि दो फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एएसपी ने बताया कि बाहर से अपराधी को बुलाकर घटना को अंजाम कराया जाता था।इसके विरुद्ध समस्तीपुर के अलावे कई अन्य जिले में भी मामला दर्ज है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच चकमेहसी पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -