समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:-चोरी और छीनी गई 57 मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल धारकों को बुलाकर किया वापस
वर्ष 2023 में जनवरी माह से अब तक नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 75 लाख मूल्य की कुल 281 मोबाईल बरामद किया गया
मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 5 वीं बार बड़ी मात्रा में नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 16.5लाख मूल्य की कुल 57 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपूर्द
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के विभिन्न शहरों और आस पास के इलाके में चोरी और लुटी गई विभिन्न कम्पनियों के 57 मोबाइल पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर बरामद किया है। मोबाइल बरामद करने में पुलिस को यह सफलता पांच अलग-अलग टीम ने कर दिखाया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिलान्तर्गत आम नागरिकों के चोरी,गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये मोबाईल को सर्विलांस सेल /आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों का 05 विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) का गठन किया गया है।
विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम ) के द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से वर्ष 2023 के अन्दर आज 5वी बार बड़ी मात्रा में करीब 16.5 लाख मूल्य की कुल 57 मोबाईल को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपूर्द किया गया। मोबाईल छिनतई में शामिल दो अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
समस्तीपुर संवादाता अनील चौधरी की रिपोर्ट