नालंदा में ऑनलाइन समान खरीदारी के नाम पर ठगी का हुआ खुलासा

घटना नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के भैसासुर इलाके की।

0

घटना नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के भैसासुर इलाके की।

डीएनबी भारत डेस्क

अगर आप बेपरवाह होकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो हो जाएं पूरी तरह से सावधान। क्योंकि ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में अब तक सिर्फ बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र इलाकों में कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। ताजा मामला बिहारशरीफ थाना क्षेत्र इलाके के भैसासुर इलाके की है जहां युवक विकास कुमार के द्वारा ऑनलाइन स्मार्ट वॉच का आर्डर दिया था।

Midlle News Content

इस संबंध पीड़ित युवक विकास कुमार ने बताया कि उसने पिछले दिनों मीशो ऑनलाइन कंपनी से 1620 का स्मार्ट वॉच का आर्डर दिया था। जब मीशो कंपनी से डिलीवरी वाय ने स्मार्ट वॉच की डिलीवरी दिया। डिलीवरी के वक्त जब युवक को शक हुआ तब युवक ने अपना सूझबूझ दिखाते हुए जब डिलीवरी बॉय के सामने ही बंद पड़े डब्बे को खोलने की बात कही, तो उसके अंदर स्मार्ट वॉच की जगह खेलने वाली बच्चों की कांच की गोलियां डब्बे में मिला।

हालांकि इस मामले में युवक ने बताया कि अभी तक उसे मिशो कंपनी से घड़ी की प्राप्ति नहीं हुई है। इस मामले को लेकर युवक विकास कुमार के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है। इस तरह से युवक ठगी के शिकार होने से बच गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के परवलपुर बाजार में एक युवक के साथ ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी की गई थी।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -