बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप मध्य निषेध टीम ने प्लाई लदी ट्रक से 835 कार्टन विदेशी शराब किया जप्त , ट्रक चालक गिरफ्तार

 

असम से मुजफ्फरपुर जा रहे प्लाई लकड़ी लदी ट्रक को संदेह के आधार पर जप्त किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर गहन वाहन चेकिंग कर मध्य निषेध इकाई पटना के द्वारा एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। वही मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Midlle News Content

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 28 के रास्ते अवैध विदेशी शराब लदी ट्रक जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग पटना इकाई की पुलिस मुरली टोल प्लाजा पर पहुंचकर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए प्लाई लकड़ी लेकर असम से मुजफ्फरपुर जा रहे प्लाई लकड़ी लदी ट्रक को संदेह के आधार पर जप्त किया गया।

उक्त ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर प्लाई लकड़ी के बीच में हिमाचल प्रदेश राज्य निर्मित मैकडवैल नंबर वन  750 एम एल  का 122 कार्टून , 375 एमएल का 250 कार्टून ,180 एमएल  का 56 कार्टून , इंपीरियल ब्लू 750 एमएल  का 164 कार्टून , 375 एमएल  का 124 कार्टून ,180 एमएल का 119 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। कुल 835 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है।

वही मौके पर ट्रक चालक उत्तर प्रदेश राज्य के बहराईच जिला के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के नींगो गांव निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव के पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार वाहन चालक पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के उपरांत वाहन चालक को मध् निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेजा जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -