इंडिया टूरिज्म पटना द्वारा भारत के स्मारकों पर चित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
इंडिया टूरिज्म पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को दिखाने के लिए “भारत के स्मारक” थीम के साथ बिहार के युवा पर्यटन क्लबों के सहयोग से बुधवार( 23 अगस्त, 2023) को “सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता” का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इंडिया टूरिज्म पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक नीलकंठ ने बताया कि लोगों के बीच पर्यटन जागरूकता पैदा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग, पटना में “बैठो और ड्रा प्रतियोगिता” आयोजित की गई थी। इन प्रतिभागियों में से तीन विजेताओं का चयन विद्यालय के संबंधित कला शिक्षकों द्वारा किया गया। तीनों विजेताओं को अतुल्य भारत मोमेंटो से सम्मानित किया गया है। भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन के लिए सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मौके पर इंडिया टूरिज्म पटना के अधिकारी ने युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों को पर्यटन जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई।इस प्रतियोगिता में लगभग 40 युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों ने भाग लिया और हमारे देश के बारे में पर्यटन के बारे में जागरूकता प्राप्त की।