राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
डीएनबी भारत डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम नहीं हो रही। राहुल गांधी के ‘सभी मोदी चोर हैं’ बयान में दो वर्षो की सजा होने और लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा सदस्यता दुबारा बहाल की तो अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ता ने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सचिवालय द्वारा सदस्यता बहाल नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति को कोर्ट सजा देती है तो उसकी लोकसभा की सदस्यता स्वतः खत्म हो जाती है ऐसे में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं होनी चाहिए थी।