पटना में छात्र हर्ष राज की बेरहमी से हत्या के विरोध में बरौनी अभाविप सदस्यों ने सीएम का फूंका पूतला
डीएनबी भारत डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा पटना लॉ कॉलेज में छात्र नेता हर्ष राज की हत्या के विरोध में व बिहार में बढ़ते अपराध के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फुका विद्यार्थी परिषद के द्वारा एपीएसएम कॉलेज बरौनी में नगर मंत्री प्रियांशु कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालते हुए सीएम का पुतला फूंका गया आक्रोश मार्च के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने जमकर बिहार सरकार के खिलाफ व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की मुख्यमंत्री शर्म करो शर्म करो बिहार के कानून व्यवस्था है
बादल जवाब दो नीतीश सरकार जैसे विभिन्न नारे लगाते रहे मार्च स्वामी विवेकानंद युवा भवन से निकलकर प्रशासनिक भवन कलाभवन विज्ञान भवन होते हुए कॉलेज की मुख्य गेट पर आकर यह विरोध मार्च में सभा तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है बिहार में आए दिन लूट अपहरण हत्या आम बात हो चुकी है बिहार सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है सत्ता परिवर्तन हो रहा है लेकिन बिहार परिवर्तन नहीं हो पा रहा है
पटना विश्वविद्यालय के होनहार शिक्षित हमेशा छात्र-छात्राओं के समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले दिग्गज छात्र नेता हर्ष राज की हत्या खुलेआम लॉ कॉलेज में कर दी जाती है और प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है सरकार के मुखिया जहां सुशासन की बात करते हैं वहीं पटना राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा होनहार छात्र नेता की हत्या कर दी जाती है राजधानी पटना में दिन दहाड़े पटना कालेज में खुनी खेल खेला गया,एक युवा छात्र नेता हर्ष राज को निर्मम तरिके से लाठी डंडे से पिट पिट कर नकाबपोश संरक्षणप्रापत गुंडों द्वारा हत्या कर दिया गया है
,, बिहार में आज भी जंगलराज व्याप्त है कई दशको से सिर्फ सत्ता परिवर्तन हुआ चेहरे बदले लेकिन काम करने का प्रवर्ती आज भी बिहार के आम जनमानस को डरा रहा है,, सत्ता के मलाई खाने वाले 1974 के छात्र आंदोलन को नहीं नहीं भूले, बिहार के युवा सत्ता परिवर्तन करने के लिए भी सक्षम है सरकार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिया मांग करती है कि दोषियों कुछ जल्द से जल्द पड़कर उन्हें फांसी पर लटकाने का काम करें अन्यथा यह युवा शक्ति अपने गुस्सा का विस्फोट करेगी जिसकी पूरी जवाब देही बिहार सरकार की होगी
मौके पर नगर सह मंत्री अजय कुमार कॉलेज मंत्री प्रभाकर कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष केशव बिहार खेल प्रमुख सौरभ कुमार ,करण , प्रियांशु , अभिनव नितेश रोहित सहित दर्जनों छात्र-छात्र उपस्थित थे
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट