पट खुलते ही जयकारो से गुंजायमान हुआ तेघरा, नंद के घर आनंद हुए जय कन्हैयालाल की जयघोष से भक्तिमय रहा वातावरण
पट खुलते ही तेघरा के पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का हुआ शुभारंभ
डीएनबी भारत डेस्क
पट खुलते ही जयकारो से गुंजायमान हुआ तेघरा ,नंद के घर आनंद हुए जय कन्हैयालाल की जयघोष चारो और सुनाई देती रही।पट खुलते ही तेघरा के पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का शुभारंभ हो गयी जहा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमर पडी,
तेघरा के विभिन्न पंडालो मे सैकड़ो की सांख्य मे श्रद्धालूओ की भीड़ भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के दर्शन के लिए लालायित आंखो से दर्शन कर घन्य हुए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर तेघरा मे पन्द्रह मंडपो पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जहा भजन सुनने के लिए लोगो की भीड़ उमर पडी
बताते चले की मथुरा-वृंदावन के बाद भव्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव तेघरा मे मनाया जाता है।जहा लगभग छह किलोमीटर की परिधी मे कुल पन्द्रह मंडप भव्य रूप से दिल्ली, मुंबई, पटना,बंगाल के करिगरो द्वारा अथक मेहनत से विभिन्न मंदिर के तर्ज पर मंदिरो का निर्माण किया गया।वही आज विभिन्न अतिथियो के द्वारा उद्घाटन का अयोजन किया जाना है।
डीएनबी भारत डेस्क