बेगूसराय पटाखा छोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक महिला सहित चार घायल
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र पटेल चौक की घटना, सभी घायल का सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है इलाज।
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र पटेल चौक की घटना, सभी घायल का सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है इलाज।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला में एक बार फिर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। मारपीट का कारण पटाखा छोड़ने का विवाद सामने आ रहा है। इस मारपीट की घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है।
मारपीट की वजह पटाखा छोड़ने का विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित टुनटुन कुमार ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ युवक बेवजह तंग करने के ख्याल से बगल में पटाखा छोड़ते रहता है और इस बात का विरोध करने पर गाली गलौज भी करता है।मंगलवार की शाम भी आरोपियों के द्वारा यही क्रम किया जा रहा था जिस वजह से स्थानीय लोगों के मना करने पर सभी युवक वहां से चले गये।
लेकिन कुछ घंटों बाद फिर सभी युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ शराब की नशे में धूत होकर ईंट, पत्थर से मारपीट शुरू कर दी।जिसमें टून टून कुमार सहित उनके परिवार के 2 लोग एवं कुछ अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना नगर थाना को दी गई लेकिन तकरीबन 2 घंटे तक लगातार मोबाइल से संपर्क करने के बावजूद नगर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
बेगूसराय सुमित कुमार बबलू