प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध- एसपी
आपत्तिजनक नारे, बैनर, व्यंग्य चित्र, पोस्टर दिखने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विसर्जन के दौरान डीजे पर बैन, आपत्तिजनक नारे, बैनर, व्यंग्य चित्र, पोस्टर दिखने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क
कोरोना संक्रमण के दो वर्षों बाद इसबार दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्साहित महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ तेज बारिश में भी माता की पूजा अर्चना को भाड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंच रही है। समूचे बेगूसराय जिला के सभी पूजा पंडाल व मंदिरों के आसपास जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भाड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को खूद गस्ती करने के लिए निर्देशित किया गया है।
प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी जारी किये गये दिशा निर्देश
जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित रूट एवं तिथि का पालन अनिवार्य होगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी जुलूस में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, निर्देशित मानक अनुरूप लॉउडस्पीकर ही बजाने की अनुमति होगी। सभी पूजा समिति आयोजक इसका सख्ती से अनुपालन करें। यदि निर्देशित नियमों का उल्लंघन किया गया तो उस स्थिति में डीजे संचालक, अनुज्ञप्तिधारी, आयोजक एवं जुलूस में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यंग्य चित्र, बैनर, पोस्टर, धार्मिक उन्माद वाले तथा आपत्तिजनक और भड़काऊ नारा पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।