परिवारिक विवाद में युवक ने एक लाख तैंतीस हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा, स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से सम्पर्क कर युवक की बचाई जान

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब पारिवारिक विवाद में एक युवक एक लाख तैतीस हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ गया । गनीमत रही की लोगों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल विद्युत विभाग से संबंध स्थापित कर बिजली को कटवाया गया जिससे युवक की जान बच गई।

Midlle News Content

मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल पंचायत की है। युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे परिवार के लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था और जब भी वह गाड़ी की मांग करता था तो उसे गाड़ी नहीं दी जाती थी और उससे छीन लिया जाता था।

साथ ही साथ परिवार के लोगों के द्वारा लगातार उसकी पिटाई की गई जिससे वह आक्रोशित था और इसी को लेकर वह सुनसान इलाके में चला गया । लेकिन जब कई लोग वहां पहुंच गए तो लोगों पर दबाव बनाने के लिए वह  पोल पर चढ़ गया। उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 की टीम को मामले से अवगत कराया गया। तत्पश्चात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक को नीचे उतरा जिससे उसकी जान बच सकी।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -