परिमार्जन, लगान वसूली और लगान निर्धारण में तेजी लाएं – संतोष कुमार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी अंचल में भू लगान की वसूली कमजोर है।इसको लेकर कर्मचारी के साथ दैनिक मॉनिटरिंग की जरूरत है। सभी कर्मचारी हल्का में जाए। साथ ही किसानों का आधार सीडिंग में तेजी लाए।अब परिमार्जन का काम सीओ के स्तर पर ही होगा। ताकि आम लोगों को परिमार्जन में तकलीफ़ नहीं हो। उक्त बातें विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बुधवार को बरौनी अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बिहार सरकार के राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव संतोष कुमार ने कहा।

Midlle News Content

संयुक्त सचिव संतोष कुमार ने अंचल कार्यालय, अंचल कैम्पस सहित सीओ कार्यालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में बने केबीन के सामने सबों का नेमप्लेट लगाया जाए। साथ ही कैम्पस बड़ा देख एवं कैम्पस में बागबानी को देख काफी प्रसन्न दिखें। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच किया गया है।जांच के दौरान कार्यालय पंजी, केस बुक, सहित अन्य फाइलों की जांच की गई।जो संतोषजनक है।

इस अवसर बरौनी सीओ सूरज कान्त, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी बरौनी विनीत चित्रा, जेएसएस पंकज कुमार, प्रधान लिपिक अंचल यतेन्द्र भारती, अंचल नाजिर मो सरफराज आलम, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, राकेश कुमार, राजेश पासवान, मंजेश कुमार ईश्वर, नीरज कुमार, राकेश पासवान, कार्यालय कर्मी विक्की कुमार, विजय कुमार, राजाराम सिंह, फुलेना रजक, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -