पपरौर की टीम ने केशावे की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया
मैन आफ द मैच बाबा व बेस्ट बैट्समैन का खिताब कृष्णा अर्क को दिया गया
मैन आफ द मैच बाबा व बेस्ट बैट्समैन का खिताब कृष्णा अर्क को दिया गया
डीएनबी भारत डेस्क
एचएफसी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के 7वें दिन का पहला मुकाबला पपरौर और केशावे के बीच खेला गया जहां पपरौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में कुल 173 रन बनाए। वहीं केशावे की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खो कर 172 रन ही बना सकी।
इस प्रकार पपरौर की टीम केशावे की टीम को 1 रन से शिकस्त देने में सफल रही। पपरौर की ओर से विश्वजीत ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 96 रन बना कर मन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया वही बोलिंग में केशावे की ओर से गुड्डू ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया एवं पपरौर की ओर से चंदन व इमरान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किया।
वहीं दिन का दूसरा मुकाबला जगदर इलेवन वनाम बछवाड़ा इलेवन के बीच खेला गया जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बछवाड़ा की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 14 ओवर 2 गेंदों में 121 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। बछवाड़ा की ओर से दीपक ने 30 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन का स्कोर बनाया।
वहीं जगदर की ओर से बाबा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किया ।वहीं जवाब में बैटिंग करने उतरी जगदर इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 11 ओवर 3 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। जगदर की ओर से कृष्णा अर्क ने 39 बॉल में 81 रन बनाया। मैन आफ द मैच बाबा व बेस्ट बैट्समैन का खिताब कृष्णा अर्क को दिया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार