नालंदा में बदमाशों ने पानी का छींटा पड़ने के विवाद में की गोलीबारी,एक युवक समेत एक बच्ची बुरी तरह जख्मी
अंबा गांव में पानी का छींटे पड़ने के मामूली से विवाद को लेकर दबंगों ने दो लोगो को गोली मार दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव में शुक्रवार की रात गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गौरतलब है की अंबा गांव में पानी का छींटे पड़ने के मामूली से विवाद को लेकर दबंगों ने दो लोगो को गोली मार दिया।
जिसे एक युवक और बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई। फिलहाल परिजन जख्मी बालेश्वर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नागमणि सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है। गोली युवक के बांए जांघ में लगी है।
परिजनो ने बताया की दबंगों के द्वारा पानी के टब में हाथ धोने के बाद पानी का कुछ छींटा बालेश्वर सिंह के परिवार के ऊपर छिड़क दिया।इसी विवाद को लेकर दोनों में गाली गलौज और कहासुनी हुई। इसी पानी के छिड़काव को लेकर थोड़े ही देर के बाद दबंगो के गुर्गों ने हरवे हथियार लेकर पहुंच घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग किया। उसी दौरान युवक और एक अन्य बच्ची को गोली लग गई।
भागन बीघा ओपी थानाध्यक्ष जितेंदर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने घटनास्थल पास चार खोखा भी बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी से घटना की पूरी जानकारी ली।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा