पांच पैक्स के लिए दस अभ्यार्थियों ने भरा पर्चा, नुरपुर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार हो सकते हैं निर्विरोध
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट-कृषि साख समिति लिमिटेड बथौली, नूरपुर, मल्हीपुर उत्तरी, सिमरिया -2 एवं सहुरी पैक्स अध्यक्ष पद के दस अभ्यर्थियों ने बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद निरज स्मृति सभागार भवन में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना -अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कृषि साख समिति लिमिटेड के सदस्य पद पर 52 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया।यह पर्चा नामांकन की अवधि 19 नवंबर से 21 नवंबर के संध्या 3 बजे तक दाखिल किया गया है।
वहीं इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ ऋमझिम गुड़िया, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीडीपीओ प्रीति कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ विजय कुमार सिंह , सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मिली जानकारी अनुसार बथौली पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार एवं दुसरा प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र कुमार ने पर्चा दाखिल किया है।
इसी तरह से सहुरी पैक्स अध्यक्ष पद से निवर्तमान अध्यक्ष जयजयराम सहनी और राजेश कुमार शर्मा, सिमरिया -2 में सबसे अधिक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है। जिसमें राजीव कुमार, रामानुज सिंह और कारु यादव ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं मल्हीपुर उत्तरी में राजेश सिंह और पुनपुन कुमार ने अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल किया है। वहीं नूरपुर पैक्स अध्यक्ष पद से केवल एक ही अभ्यर्थी नवीन कुमार ने पर्चा दाखिल किया है जो निवर्तमान अध्यक्ष भी है।इस पैक्स का अध्यक्ष पद से नवीन कुमार का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है।
केवल प्रकिया पूरी होना है। वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य पद पर बथौली पैक्स में 10 अभ्यर्थी, सहुरी पैक्स में 09 अभ्यर्थी, नूरपुर पैक्स में 09 अभ्यर्थी, सिमरिया -2 पैक्स में 12 अभ्यर्थियों तथा मल्हीपुर उत्तरी पैक्स में में 12 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद पर अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है। वहीं दूसरी ओर नामांकन को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर सहित आसपास के सभी जगहों पर गहमा-गहमी दिख रहा था। सभी अभ्यर्थियों के अपने अपने समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं अभ्यर्थियों ने आशिर्वाद तथा अभिवादन स्वीकार किया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहुरी पैक्स सह अभ्यर्थी जयजयराम सहनी और बथौली पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष सह प्रत्याशी संजय कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पांच पैक्स में अध्यक्ष पद तथा सदस्य पद का काम करता आया हूं इस कार्यकाल के लिए चुनाव होना है। मतदान बिल्कुल निष्पक्ष , स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा। हम-सब अपने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं और आगे भी रहेंगें। अपने अपने पैक्स को और मजबूत करने तथा कृषकों को सर्वाधिक सहयोग करने में सतत् प्रयासरत रहेंगें।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट