पांच दिवसीय आयुष स्वस्थ्य शिविर का समापन,सैकड़ो लोगो ने लिया स्वास्थ्य लाभ

 

प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डॉ रामपाल ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना आवश्यक है,स्वस्थ्य शरीर तब रहेगा जब हम स्वस्थ्य आहार लेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के नागाधाम बरियारपुर पश्चिम में आयोजित पांच दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला सह योग शिविर रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गया। समापन कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना आवश्यक है। स्वस्थ्य शरीर तब रहेगा जब हम स्वस्थ्य आहार लेंगे।

Midlle News Content

स्वस्थ्य आहार नही लेने के कारण ही लोग बीमार होते हैं और डॉ. के शरण मे जाते हैं।क्यो नही हम वह काम करें जिससे बीमार ही नही पड़े। इसके लिए हमलोगों को अपने आहार में मोटा अनाज देशी गाय का दूध जैविक अनाज,फल,सब्जी का उपयोग करना चाहिए। योग गुरु चंदन देव ने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग को आवश्यक बताया और लोगो को नियमित योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा योग से हम विभिन्न बीमारियों का उपचार कर सकते हैं। शिविर के आयोजक नागाधाम के महंत धर्मदास उदासीन ने बताया कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है।

जो जड़ी बूटी पर आधारित है। जिसका साइड इफेक्ट नही होता। उन्होंने कहा कि शिविर में आयुर्वेद,यूनानी,प्राकृतिक,एलोपैथ इन तमाम चिकित्सा पद्धति का मिश्रण कर विशेषज्ञ द्वारा सैकड़ो रोगियों का इलाज किया गया। वही उपस्थित रोगियों का इलाज के उपरांत शिविर का समापन किया गया।

शिविर के आयोजन संचालन और समापन में सहयोग के लिए डॉ चंदन कुमार,डॉ सुरेंद्र कुमार,डॉ राम स्वार्थ महतो, राम चन्द्र महतो,राम कृष्ण महतो सहित प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले तमाम लोगो के प्रति कृतयज्ञता और आभार व्यक्त किया गया। महंथ धर्मदास ने बताया कि शिविर में एक हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया गया। जो हमारे लिए गौरव का काल है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -