बछवाड़ा के हाई स्कूल नारेपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

 

डीएनबी भारत डेस्क

भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं में एक अलग ही बदलाव आया है। छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक के साथ साथ समाजिक जिम्मेदारी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें आपदा,प्राथमिक उपचार,आत्म रक्षा, अनुशासन सिखाया गया है जो छात्रों के भविष्य देश के प्रति कर्तव्य को हमेशा याद दिलाएगा। उक्त बातें भारत स्काउट गाइड के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण समापन के दौरान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर बछवाड़ा के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें पुर्व प्रधानाध्यापक शशि शेखर राय ने कही।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के ट्रेनिंग से छात्र-छात्राए बहुत ही प्रभावित हैं हम जिला सचिव व आयुक्त से अनुरोध करेंगे कि विद्यालय के छात्रों को जल्द ही द्वितीय ट्रेनिंग दिया जाय, वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण चौधरी ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय ट्रेनिंग के उपरांत विद्यालय के छात्रों में एक नई गतिविधि का संचार हुआ है। छात्र पहले से ज्यादा अनुशासित नजर आ रहे हैं। हमें विश्वास है कि जो छात्र ट्रेनिंग में भाग लिए हैं वो समाज में भी बदलाव लाने का हर संभव प्रयास करेगें।

वही बछवाड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि ट्रेनिंग के माध्यम से छात्रों को मानव विकास अध्यात्म समेत पर्यावरण,पशु पक्षी के प्रति लोगों के कर्त्तव्य व दायित्व को बताया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के उपरांत जो छात्रों में बदलाव आता है हम जिला प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि इस प्रकार का प्रशिक्षण सभी स्कूल में चलाया जाय। जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ मानसिक विकास हो सके। जिला प्रशिक्षक विनोद चौहान ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के अन्तर्गत विगत पांच दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ट्रेनिंग के आखिरी दिन विद्यालय के दो सौ छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

वही बीस छात्र व बीस छात्राओं को जिला प्रशिक्षक टीम के लिए चयनित किया गया है। जिन्हें जिला में प्रशिक्षण दिया जाएगा और जिला प्रशिक्षक के दौरान बेहतर प्रशिक्षण करते हैं तो उन्हें राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण चौधरी ने किया। वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों को फुल माला व चादर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन छात्रों के द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव रंधीर कुमार,डीओसी हरिकांत कुमार, भारत स्काउट गाइड के लीडरअर्पिता, अनुपम, सुहाना, लक्ष्मी, गीता, सुहानी,आयुषी,कोमल,छोटी,सोनम रजनी, श्रृष्टि, अमन, हर्ष, आदित्य, शिवम्,आयुष,अंकित,अभिषेक,आयुष,नितिश, केशव,मो रेहान समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -