बछवाड़ा के बजाज एजेंसी में पल्सर बाइक खरीदने के बहाने पहुंचा युवक,टेस्ट ड्राइविंग के नाम पर बाइक लेकर हुआ फरार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला चौक के समीप गुरूवार को श्री विनायक बजाज शोरूम में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां बाइक खरीदने पहुंचे एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया। घटना दोपहर की बताई जा रही है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उक्त युवक पहले बछवाड़ा ऑटो एजेंसी हीरो शोरूम में दाखिल होता है।

जहां शोरूम में मौजूद कर्मचारियों से बाइक लेने की बात करता है। कई बाइक पसंद करके टेस्ट ड्राइव की बात करता है लेकिन एजेंसी संचालक युवक के साथ में एक युवक को साथ लेकर टेस्ट ड्राइविंग पर जाने को कहता है । जिससे उक्त युवक टेस्ट ड्राइविंग नहीं करता है और बाइक लेने से इनकार कर देता है।

Midlle News Content

करीब दो घंटे के बाद वही युवक बगल के श्री विनायक बजाज एजेंसी में पल्सर बाइक खरीदने शोरूम में दाखिल होता है। जहां शोरूम में मौजूद सेल्स मेन से पल्सर बाइक का रेट पूछने के बाद उसकी टेस्ट ड्राइव मांगता है। सेल्स मेन भी टेस्ट ड्राइव के लिए उसे पल्सर दे देता हैं लेकिन यहां हद तब हो गई जब वह काफी देर तक बाइक लेकर वापस नहीं आया।

काफी देर इंतज़ार के बाद जब युवक एजेंसी पर नहीं पहुंचा तो सेल्स मेन खोजबीन शुरू किया तो पता चला की उक्त युवक रानी पेट्रोल पम्प पर चार सौ रूपया का पेट्रोल लिया और पटना जाने का रास्ता किसी से पूछ रहा था। मामले को लेकर सेल्स मेन बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस निवासी सिकंदर शर्मा का पुत्र विकेश कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात युवक के विरुद्ध पल्सर बाइक लेकर भाग जाने की शिकायत की है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस नहीं लगा सुराग

घटना के तुरंत बाद शोरूम के सेल्स मनेजर ने इसकी शिकायत बछवाड़ा थाने को सूचना दिया ।जहां पुलिस दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर का सुराग सीसीटीवी कैमरे में कंगाल रही है लेकिन पुलिस को चोर का सुराग नहीं मिल पाया है।

बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -