बरौनी के चार पंचायत में पैक्स चुनाव का नामांकन खत्म, लोग लगा रहे धांधली का आरोप

बरौनी प्रखण्ड में चार पंचायत में पैक्स चुनाव, नामांकन प्रक्रिया खत्म। पैक्स चुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है मतदाता में। बिना सूचना के दो दिन में खत्म कर दिया गया नामांकन। बीहट तीन एवं चार पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु एक - एक उम्मीदवार। बीहट एक एवं राजवाड़ा पंचायत में दो उम्मीदवार

0

बरौनी प्रखण्ड में चार पंचायत में पैक्स चुनाव, नामांकन प्रक्रिया खत्म। पैक्स चुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है मतदाता में। बिना सूचना के दो दिन में खत्म कर दिया गया नामांकन। बीहट तीन एवं चार पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु एक – एक उम्मीदवार। बीहट एक एवं राजवाड़ा पंचायत में दो उम्मीदवार

डीएनबी भारत डेस्क 

सोमवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तिथि निर्धारित थी। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर बीहट तीन से अजय कुमार सिंह, बीहट चार से अमरेन्द्र कुमार ने एकल नामांकन दाखिल किया। जबकि बीहट एक पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश सिंह एवं पवन कुमार, राजवाड़ा से शत्रुघ्न राय एवं पंकज कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया।

Midlle News Content

ग्यारह सदस्यीय कमेटी में बीहट तीन से सात सदस्य, बीहट चार से चार सदस्य, बीहट एक से सात सदस्य एवं राजवाड़ा से सात सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है बाकी सीट पर नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल होने के साथ ही 18 एवं 19 अक्टूबर को संविक्षा, 26 अक्टूबर को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। मतदान चार नवंबर एवं मतगणना भी चार नवंबर को संपादित किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय में पंकज कुमार, सुधीर पंडित सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

विदित हो कि सोमवार को पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तिथि की जानकारी मिलते ही प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में भीड़ जमा हो गई। पैक्स सदस्य दिलीप कुमार, बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह बबलू, श्रीनिवास सिंह, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल सहित अन्य ने जिला प्रशासन से चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उन लोगों ने बताया कि बरौनी प्रखंड बीसीओ धीरज कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय द्वारा जान बूझकर या सोची समझी रणनीति के तहत पैक्स चुनाव के नामांकन की तिथि को सार्वजनिक नहीं किया और ना ही किसी भी अखबार में प्रकाशित किया गया। बल्कि प्रखंड कार्यालय की दीवार पर चिपकाने की बात निर्वाचन विभाग कह रही है कि एक अक्टूबर को ही चिपका दिया गया है लेकिन किसी भी पंचायत और पैक्स के सदस्य को भनक तक नहीं लगी। जबकि पूर्व के पैक्स अध्यक्ष को ही नामांकन की जानकारी थी बाकी किसी को नहीं। इसको लेकर पैक्स के अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया है कि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कार्यालय से मिली भगत कर निर्विरोध अध्यक्ष बनना चाह रहा था।

हालांकि बीहट तीन और बीहट चार के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने में सफल हो गए जबकि बीहट एक पंचायत एवं राजवाड़ा में पैक्स अध्यक्ष पद पर अंतिम दिन दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।इन पंचायत में पैक्स अध्यक्ष की योजना सफल नहीं हो सकी। जिला पदाधिकारी व निर्वाचन आयोग को इस दिशा में जांच कर पहल करनी चाहिए।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -