पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बिहार शरीफ में निकाला गया आक्रोश मार्च
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना के विरोध में आज मंगलवार को एबीवीपी के द्वारा बिहारशरीफ में आक्रोश मार्च निकाला गया। नालंदा कॉलेज से सैकड़ों कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालकर अंबेर मोड़ पहुंचें और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रही घटनाएं निंदनीय हैं।
वहां की सरकार आरोपितों को बचाने में लगी हुई है। संदेशखाली में घटी घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया है। एबीवीपी पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश वर्तमान में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वोट बैंक की संकीर्ण राजनीति के चलते महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकते अपने चरम पर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कठोरता से भर्त्सना करती है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा