पचास हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को बेगूसराय पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त कार्यवाई में दिल्ली से किया गिरफ्तार

 

उक्त कुख्यात अपराधी के उपर हत्या, लूट, डकैती समेत 11 मामलें दर्ज है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को बेगूसराय पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त कार्यवाई में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर कुख्यात अपराधी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।मामले को लेकर बेगूसराय पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त कुख्यात अपराधी लउस्कई ने हथियार के बल पर कई हत्या, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था।

जिसे बेगूसराय पुलिस एवं S.T.F बिहार की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मीठापुर चौक, थाना-जैतपुर जिला- साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अन्तर्गत बनहारा गांव का रहने वाला था।इसके द्वारा हत्या, लूट, डकैती अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास. . जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था। सितम्बर 2022 में इसके गैंग के द्वारा बनहारा गांव के राम सुबोध राय के घर में घुस कर डकैती के दौरान विरोध करने पर इनके पुत्र अवनीश राय को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

उक्त कुख्यात अपराधी के उपर हत्या, लूट, डकैती समेत 11 मामलें दर्ज है। कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की के द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, लूट एवं डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए इस पर 50 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी  में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -