15 पेड़ काटने का आदेश दिया गया है पर आदेश से अधिक लकड़ी काटा जा चूका है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत स्थित एनएच 28 के किनारे लगे पेड़ को वन विभाग कर्मी के द्वारा काटे जाने के दौरान सोमवार को सूरो गांव स्थित एनएच 28 के किनारे पेड़ काटने के दौरान कटे पेड़ के चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है। घायल मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के गोड्डा जिला पारसपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी स्वर्गीय मंगल गौतम का पुत्र अरविंद गौतम के रूप में किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वन विभाग कर्मी के संरक्षण में सड़क किनारे लगे बेशकीमती लकड़ी को बेरहमी के साथ कटाई किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग कर्मियों के द्वारा अधिकांश बेशकीमती लकड़ी को इधर-उधर बेच दिया जाता है और अल्प मात्रा में नाकाम लकड़ी को लकड़ी संग्रह केंद्र पहुंचा दिया जाता है। ग्रामीणों ने जब लकड़ी काटने की शिकायत बछवाड़ा थाना में किया तो थानाध्यक्ष ने वन विभाग के कर्मी को बुलाकर पूछताछ की।पूछताछ के दौरान कर्मी ने बताया कि एन एच 28 के किनारे 15 सूखे लकड़ी काटने का आदेश प्राप्त हुआ है। जबकि ग्रामीणों का कहना है आदेश से अधिक लकड़ी काटा जा चूका है। ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है। मामले को लेकर वन विभाग के एसबीओ कर्ण कुमार शेरा ने बताया कि डीएफओ के आदेशानुसार 15 पेड़ काटने का आदेश दिया गया है जिसके तहत पेड़ की कटाई की जा रही थी। पेड़ कटाई के दौरान कटे पेड़ के चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया है । घायल मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया है।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट