एनटीपीसी समूह 76 मेंगावाट की स्थापित क्षमता के साथ 2032 तक 130 मेंगावाट हासिल करने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया है – जयदीप घोष

60 मेंगावाट नवीकरणीय स्रोतों जैसे सोलर,जल,वायु आदि से उत्पादित किया जायेगा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन सोमवार के शाम में थर्मल उप नगरी परिसर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भवन में किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने विगत वर्षों के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि एनटीपीसी बरौनी अपने व्यावसायिक संचालन कार्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की नीतियों से विकास के प्रति गाथा पिरो रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि एनटीपीसी समूह 76 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ 2032 तक 130 गीगावाट हासिल करने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया है । जिसमें से 60 गीगावाट नवीकरणीय स्रोतों जैसे सोलर, जल, वायु आदि से उत्पादित किया जायेगा। एनटीपीसी बरौनी भी निरंतर दक्ष विद्युत उत्पादन के लिए प्रयासरत है। इसी के फलस्वरूप एनटीपीसी बरौनी को भारत सरकार द्वारा जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के लिए बड़े उद्योग अनुभाग में प्रथम स्थान, प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार-2024 एवं पीआरसीआई उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। वहीं प्रेस वार्ता मे पत्रकारों के द्वारा सामुदायिक विकास संबंधी सुझाव भी दिए गए, जिस पर प्रबंधन द्वारा विचार कर अमल में लाने का आश्वाशन दिया गया।

सामुदायिक विकास के लिये अग्रसर बिजली उत्पादन के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा एवं सामुदायिक विकास हेतु एनटीपीसी बरौनी लगातार तत्पर है।पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी बरौनी के द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है, जिसके अंतर्गत जल जीवन हरियाली प्रोग्राम के तहत 75000 पौधों का रोपण किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण सुरजीत घोष, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सरोज कुमार, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन डी एस कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ईईएमजी सूर्य प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर केशरी नंदन मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन गौरव चक्रवर्ती, उप प्रबंधक नैगम संचार उमेश निगम, एग्जीक्यूटिव सीएसआर ज्योतिषमिता देबा बोरा सहित पत्रकार बीपीन कुमार सिंह, बिपीन राज, डॉ कुन्दन कुमार, सरोज कुमार, संतोष श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सौरव कुमार, घनश्याम झा, सुमीत कुमार, अशोक पासवान, धर्मवीर कुमार एवं राहत रंजन सहित जिले के कई पत्रकार उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -