बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा आयोजित सर्वो कप में एनटीपीसी की टीम बनी विजेता

13 दिवसीय सेव कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एनटीपीसी की टीम बनी विजेता।

0

13 दिवसीय सेव कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एनटीपीसी की टीम बनी विजेता

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी रिफ़ाइनरी कल्याण केंद्र और बरौनी मार्केटिंग कार्यालय के सहयोग से बरौनी स्थित कंपनियों के बीच 13 दिवसीय सेव कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में 7 से 19 दिसंबर 2022 के दौरान किया गया। इसमें बरौनी रिफ़ाइनरी की चार टीम, मार्केटिंग, पाइपलाइन, सीआईएसएफ, बीपीसीएल, एचयूआरएल तथा एनटीपीसी बरौनी ने भाग लिया।

जिनके बीच कुल 23 मैच खेले गए। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य इन सभी कार्यालयों के बीच बेहतर संचार और सुगम सामंजस्य बनाना था। 19 दिसंबर 2022 को बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित सर्वो कप का फाइनल एनटीपीसी की टीम सर्वो प्राइड नेक्स्ट ने एचयूआरएल की टीम स्वागत को 29 रन से हराकर जीता।

Midlle News Content

फ़ाइनल मैच में विभाष कुमार, कार्यकारी निदेशक सह बिहार राज्य कार्यालय प्रमुख, विपणन विभाग तथा आरके झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजेताओं व उपविजेताओं को श्री कुमार तथा श्री झा ने ट्राफी प्रदान किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा, “खेल, हमारे लिए बहुत आवश्यक है। इसके सहारे लक्ष्य निर्धारण व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। ऐसे आयोजनों से आपसी एकता मजबूत होती है, जिसके सहारे हम प्रतिबद्ध होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करते है।” बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा ने कहा, “खेल, सीखने का अनुभव है।

यह अनुभव हमें हमेंशा उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। इस आयोजन के लिए टीएमयू के समग्र सोच व कल्याण केन्द्र के मेंहनत की प्रशंसा करता हूँ ।” श्री राजशेखर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्री आशीष कुमार मिश्रा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, श्री दीपक कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा श्री हरवेन्द्र कुमार को मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया । आगत अतिथियो का स्वागत बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव, श्री संजीव कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन कल्याण केंद्र सचिव, श्री भोगेन्द्र कुमार कमल ने किया।

इस अवसर पर एनडी माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) बिहार राज्य कार्यालय सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एके तिवारी मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), तरूण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अशोक बंसल, प्लांट हेड, एचयूआरएल, रवीश कुमार, समादेष्टा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बिहार राज्य कार्यालय, बेगूसराय मंडल कार्यालय, बरौनी एल पी जी प्लांट, बरौनी टर्मिनल, एनटीपीसी, बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारिगण, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधिगण समेंत खेलप्रेमी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -