एनटीपीसी बरौनी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ समापन

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

एनटीपीसी बरौनी की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मनाया जा रहे ‘अग्निशमन सेवा’ सप्ताह 14 से 20 अप्रैल का शनिवार को समापन हुआ। इस सप्ताह में कार्यकाल के दौरान देशवासियों की जान माल की रक्षा करते हुए शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को नमन कर प्लांट परिसर टाउनशिप व समीपवर्ती क्षेत्र में जागरूकता और प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Midlle News Content

उक्त आयोजन बहुत ही प्रासंगिक रहा क्योंकि ग्रीष्म ऋतु के समय प्राय: यह देखा गया है की अग्नि दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हो जाती है, यदि सजगता बरती जाय तो अग्नि दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। अधिकाधिक जागरूकता के लिए सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्लांट परिसर में श्रमिकों, अधिकारियों सभी से चर्चा कर उन्हें सूचनाऐं प्रदान की गई।

घरेलू सुरक्षा के लिए गृहिणियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समुदाय को लक्षित कर उच्च विद्यालय महना, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया घाट व केंद्रीय विद्यालय बरौनी में बच्चों ,अध्यापकों और ग्रामीणों के लिए चर्चा व बचाव उपाय का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न हित कारकों को जागरूकता व शमन उपायों के बारे में भी जानकारी देने के लिए सूचना पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

वहीं उप कमांडेंट अतुल भनोत्रा ने समापन के अवसर पर अग्नि सेवा कर्मियों की सराहना कर सदैव सजग रूप से योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -