एनटीपीसी कारखाना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग

12 अप्रैल 23 से कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

12 अप्रैल 23 से कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले निर्माण कार्य में लगे हुए लंबित केंद्रीय बकाया मजदूरी दर भुगतान एवं मेक आवर कंपनी के 8 सुरक्षा गार्ड का पूर्व से बकाया फुल एंड फाइनल तथा कंपनी में कार्यरत मजदूरों को उचित मजदूरी एवं उनकी सुविधाओं के लिए कारखाना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग किया गया।

Midlle News Content

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए एटक के महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि लगातार केंद्रीय उप श्रम आयुक्त के आदेश के बाबजूद भी बकाया मजदूरी दर भुगतान में विलंब हो रहा है । टावर कंपनी के 8 सुरक्षा गार्ड का लंबित भुगतान में विलंब हो रहा है तथा कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर काफी क्षोभ व्याप्त है।

जिसके कारण गेट मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई गई जिसमें 12 अप्रैल 23 से कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। जब तक प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता तब तक हम शांतिपूर्ण आंदोलन को जारी रखेंगे यदि उक्त तिथि के पहले अगर बातचीत कर समस्या का समाधान के लिए प्रबंधन प्रयास करती है तो यूनियन बातचीत के लिए तैयार है अन्यथा आंदोलन की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी यूनियन कि नहीं। इस अवसर पर पीड़ित मजदूर आजाद भारती, अरुण कुमार, केदार यादव, रामशंकर, रॉबिंस कुमार सहित अन्य मजदूर एवं नेता उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -