जिलास्तर एवं प्रमंडल स्तर पर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठकों का दौर जारी। राजनीतिक पार्टी होने के कारण बिहार के विभिन्न जिले में चुनाव की तैयारी जोरो पर

0

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा- जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर अपने निजी कार्यक्रम को लेकर बिहार राज्य के नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने रहुईं प्रखंड के जगतनंदनपुर गांव में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं हिलसा विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शिरकत भी की। इस दौरान युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई। यही कारण है कि जन अधिकार पार्टी के द्वारा लगातार बिहार के सीतामढ़ी,छपरा, समस्तीपुर, पूर्णिया, मधुबनी, सभी जगह पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। जिलास्तर एवं प्रमंडल स्तर पर बैठकों का दौर भी जारी है। राजनीतिक पार्टी होने के कारण विभिन्न जिले में चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। वही पटना में हुए केंद्र सरकार और पूर्णिया में राज्य सरकार के द्वारा की गयी रैलीयों पर भी चुटकी लेते हुए राजू दानवीर ने कहा कि विपक्ष अगर किसी मुद्दे को लेकर रैली करता है तो यह बात समझ में आती है। लेकिन जो केंद्र और राज्य सरकार वर्तमान समय में सरकार में रहते हुए उन्हें भी विभिन्न जिलो में रैली करने की जरूरत पड़ गई है। इसका एक ही कारण हो सकता है कि सरकार में रहकर आम लोगों के साथ विश्वास घात किया गया। जिसको लेकर वर्तमान में सरकार के द्वारा आम लोगों से माफी मांगने का काम कर रहा है।

 

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -