नई शिक्षक नियमावली बिहार नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा और धोखा है-साकेत कुमार सिंह

बछवाड़ा प्रखंड के भरौल विद्यालय में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कार्यसमिति बछवाड़ा की बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भरौल में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कार्यसमिति बछवाड़ा की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्क्षता संघ के राज्य प्रतिनिधि अंब्रेश प्रसाद सिंह ने किया। बैठक के दौरान विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 की समीक्षा की गई तथा आगामी सांगठनिक कार्यक्रम पर विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षक नियमावली बिहार के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा और धोखा है।

Midlle News Content

जब भी पिछले नियमावली के आलोक में शिक्षकों के प्रोन्नति या वित्तीय उन्नयन जैसे लाभ की बात आती है तो राज्य सरकार एक नई नियमावली शिक्षकों पर थोपने का कार्य करती है और इस बार भी यही हुआ है। शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है। जब वर्ष 2006, 2008, 2012 और यथा संशोधित 2020 नियमावली के प्रभाव से शिक्षकों की सेवा 60 साल कर ही दी गई तथा सभी शिक्षकों ने दक्षता,पात्रता और प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने जैसे मानदंडों को पूरा कर ही लिया गया ।

बावजूद इसके बार बार इन शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा उनका विशिष्ट नामकरण,उनके लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन तथा शिक्षकों को हटाने जैसी बात करना शिक्षकों के साथ बेईमानी तथा राज्य सरकार द्वारा समाज में उन्हें नीचा दिखाने का कुत्सित प्रयास है। संघ इसकी घोर निंदा करती है तथा राज्य सरकार को आगाह करना चाहती है कि सभी शिक्षकों को एक संवर्ग में रखते हुए उन्हें बिना शर्त राज्यकर्मी घोषित किया जाए,तत्पश्चात बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की जाय अन्यथा की स्थिति में शिक्षक बड़े आंदोलन का आगाज कर सकते हैं।

बैठक में प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष आफताब अंसारी, राजकुमार राम संयुक्त सचिव संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार झा, देवेंद्र पंडित, चंद्रदेव कुमार सहनी, हेमंत कुमार दास जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार,नवीन कुमार,अजीत कुमार शर्मा,राकेश रंजन,सुरेश कुमार,चार्ली कुमारी,रानी कुमारी,मंजू कुमारी,रेणु कुमारी,संजीव कुमार रेड्डी,रवि कुमार, विनोद साह,श्रवण पंडित,राजीव कुमार,अतरदेव पासवान सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -