मृतिका की पहचान सहरसा जिले के चतरिया वार्ड-3 तरही निवासी संजीत राय के 28 वर्षीय पत्नी बवीता देवी के रुप में हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड मुख्यालय से महज 100 मीटर की दुरी पर स्थित शिवम नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई। हालांकि बच्चा सलामत है। बताया जा रहा है कि अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में मृतिका महिला के परिजनों ने प्रसव कराने के आया था। जहां डाक्टरों ने किसी कारणवश नहीं देखा जिसके बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा बहला-फुसलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 100 मीटर की दुरी पर स्थित शिवम नर्सिंग होम में प्रसव के लिए ले गयी।
जहां पर प्रसव के लिए के डाक्टरों ने पहले 40 हजार रुपए जमा करने के लिए बोला,जिस पर मृतिका के पति द्वारा गुगल पे के माध्यम से 35 हजार रुपए भेजा गया। जिसके बाद डाक्टरों ने प्रसव कराने के लिए आपरेशन की प्रक्रिया शुरू किया। डॉक्टर ने जहां पहले छोटा आपरेशन किया जब बच्चा का सही निकालना नहीं हुआ तो फिर बड़ा आपरेशन किया और बच्चा को सुरक्षित निकाल लिया। उसके बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ गई और धीरे-धीरे ब्लडप्रेशर कम होता गया और उसकी मौत हो गई।
मौत के उपरांत डाक्टरों ने बीपी कम होने का हवाला देते हुए महिला को सदर अस्पताल खगड़िया नीजी एम्बुलेंस से भेज दिया। जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इस पर परिजन आक्रोशित हो गया। जैसे ही वापस मृत महिला को लेकर अलौली के उसी शिवम नर्सिंग होम में पहुंचे। तब तक डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गया। ऐसे में परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो महिला की मौत के लिए नर्सिंग होम गुनाहगार है। मृतिका की पहचान सहरसा जिले के चतरिया वार्ड-3 तरही निवासी संजीत राय के 28 वर्षीय पत्नी बवीता देवी के रुप में हुई है।
मृतिका मां ने बताई कि उसका घर दरभंगा जिले के गोपालपुर अरथुआ है और वे अपनी बेटी को प्रसव के लिए गोलमा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली आई जहां डाक्टरों और नर्स ने कहा कि अभी प्रसव नहीं होगा। जिसके बाद किसी आशा ने बताया कि चलो प्राईवेट अस्पताल वहां अच्छा से दिखा देते हैं। जिसके बाद आशा के बात पर शिवम नर्सिंग होम आएं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अलौली थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही। इस सम्बन्ध में पत्रकार द्वारा सिविल सर्जन खगड़िया से पुछने पर उन्होंने कहा कि फोटो भेजिए कारवाई करेंगे।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट