शिक्षाविद के पुण्यतिथि 250 मरीजों की हुई निःशुल्क मधुमेह जांच

 मधुमेह बीमारी  की लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर प्रखंड के शिक्षाविद सारंगधर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से मंगलवार को दहिया गांव में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क मधुमेह जांच की गई। टेक्लोलॉजिस्ट साकेत कुमार ने कहा कि मधुमेह की लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है।

Midlle News Content

अनियमित दिनचर्या और खानपान के कारण मधुमेह की बीमारी बढ़ रही है। लोगो में जानकारी के अभाव में यह दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। इसकी नियमित समय पर जांच जरूरी है। मधुमेह से ग्रस्त मरीज फास्ट फूड को नही खाए। सादा भोजन, टहलना और नियमित रूप से चेकअप कराने से इस पर नियंत्रण संभव हो सकेगा। मधुमेह के रोगी ज्यादा समय तक भूखे नही रहे। दिन में 3से 4 बार हल्का भोजन लेते रहे। दिनचर्या और खानपान को नियमित करने से मधुमेह पर अंकुश लगाया जाएगा।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,विनोद कुमार,नवीन कुमार,विवेक कुमार,सुशील कुमार,अभिषेक कुमार, देवनारायण शर्मा,प्रमोद कुमार राय,राजीव कुमार,रंजीत सिंह,कुमार उज्ज्वल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -