भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर में पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर लखनपुर में पीजीसीटी एकेडमी द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर एवं नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने करते हुए कहा कि आज काफी खुशी हो रही है की विमल घोष के प्रयास से लखनपुर पंचायत के बच्चे नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा लेने की व्यवस्था की गई है,जो कबीले तारीफ है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट लखनपुर की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर लखनपुर में पी जी सी टी एकेडमी द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज काफी खुशी हो रही है की विमल घोष के प्रयास से लखनपुर पंचायत के बच्चे नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा लेने की व्यवस्था की गई है। जो कबीले तारीफ है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अपने अपने बच्चों को जरूर पढ़ाई करवाए क्योंकि एक समाज में 5भी बच्चा अशिक्षित रह जाता है वह एक दिन अशिक्षा नासूर बन जाएगा। इसलिए समाज के सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल घोष इस प्रशिक्षण केंद्र में 10 कंप्यूटर 5शिलाई मशीन,के माध्यम से लखनपुर पंचायत के छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने के व्यवस्था की है।

Midlle News Content

प्रशिक्षण केंद्र को चलाने के लिए एक प्रबंधक तथा 2 प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो सुबह 10बजे से शाम 4 बजे तक बैच बनाकर बच्चों को प्रशिक्षित करेगें। प्रशिक्षण हेतु लगभग 200 छात्राओं ने पंजीयन कराया है। संस्था के अध्यक्ष का इन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान,कर स्वरोजगार एवं स्वावलंबी बनाने की योजना है। उक्त कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र मेहता,मुखिया सूरेद्र पासवान,पंचायत समिति यश कुमार डिंपल,पूर्व सरपंच सीमा कुमारी,शिक्षक नेता राधेश्याम राय,प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय संस्था की ओर से कमलाकांत झा,समीर कुमार घोष,दिलीप कुमार,अमित कुमार,नवनीत घोष,शुशील कुमार, नरेश महतो,शिवजी महतो,सिकेंद्र पासवान,पिंटू पासवान,रामभरोस झा,बुधन महतो, जुगो झा,धमेंद्र सहनी,ऋषि, गौतम आदि उपस्थित थे।

इधर पी जी सी टी के अध्यक्ष विमल घोष लिखित संबोधन भेज कर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मेहता का पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थान में हार्दिक अभिनंदन है। जैसा कि आप सबों को जानकारी है कि आज पुष्पलता घोष चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसा मेरा प्रयास है कि लखनपुर पंचायत के सभी छात्र छात्राऐं कम्प्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़े तथा सिलाई प्रशिक्षण से परिपूर्ण होकर अपने जीवन शैली को नया रूप दें तथा स्वयं को स्वरोजगार से जोड़े।

मेरा अथक प्रयास है कि आपलोग आत्मनिर्भर बने और देश दुनिया के खबरों से रू-बरू रहे। संस्था में जिन छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीकरण करवाया है उन सबों से विशेष रूप से आग्रह है कि इस निःशुल्क कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठायें और अपने गाँव एवं परिवार का मान बढ़ायें। यहाँ उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक से मेरा नम्र निवेदन है कि बच्चों को विकास के रास्ते में आने में मदद करें ताकि आपके बच्चे स्वावलंबी एवं तकनीकी रूप से सक्षम होकर कदम से कदम मिलाकर बिहार प्रदेश की विकास में अपना योगदान दें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे घोष परिवार के बुर्जुग सम्मानित ग्रामीण एवं विशेष तौर पर आमंत्रित अतिथिगण,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में हमारे मीडिया बंधु, सभी जनप्रतिनिधिगण एवं पी जी सी टी  के मेरे सभी प्यारे भाई, पी जी सि टी एकेडमी के शिक्षक एवं पी जी सि टी एकेडमी के प्यारे बच्चों आप सबो को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । नवनर्मित कम्प्यूटर एवं सिलाई केन्द्र आज से आप सबों की सार्वजनिक सम्पत्ति है जिसे प्रेम, भाव एवं अनुशासन के साथ चलाकर संस्था का नाम भारत के मानचित्र पर अंकित करें।

बेगूसराय,भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -