निफ्ट बेगुसराय एक्सटेंशन सेंटर ने अपनी पहली कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न की – कॉर्नल राहुल शर्मा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय-निफ्ट एक्सटेंशन सेंटर ने 17 से 19 सितंबर तक अपनी पहली कार्यशाला सफलतापूर्वक पूरी की। जिसमें शुरुआती लोगों के लिए बुनियादी कटिंग और सिलाई के लिए एक गहन कार्यशाला में जीविका स्वयं सहायता समूह की 31 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और सभी प्रतिभागियों ने बहुत उत्सुकता से इसमें भाग लिया और कई नए तरीके और डिज़ाइन सीखे।

Midlle News Content

वहीं 19 सितंबर की शाम को आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत भी की और उनकी प्रतिक्रिया ली। वहीं आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मशीन ज्ञान और मशीन हैंडलिंग पर अगली कार्यशाला 3 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी।

मौके पर डायरेक्टर फाइनेंस अन्विता कुमारी, पर्चेज ऑफिसर राजेश कुमार, नोडल ऑफिसर विकास कुमार, प्रशिक्षक प्रो धर्मेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक प्रो मिताली कपूर, प्रशिक्षणार्थी श्वेता कुमारी, रीना कुमारी, सावित्री कुमारी, संगीता कुमारी, ललिता कुमारी, रीना कुमारी, मीना देवी, सुजीता कुमारी, नीलम देवी, मनीषा देवी, राजकुमारी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -