न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

0

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हार गयी,जिस कारण न्यूजीलेंड की टीम जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Midlle News Content

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए। हालांकि, इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। सुंदर ने जरूर कंजूसी से रन दिए, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए।

न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में शिखर धवन ब्रिगेड उस आंकड़े में सुधार करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज अगले वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम है। वैसे भी वनडे वर्ल्ड कप में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरान मलिक, संजू सैमसन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल जैसे प्लेयर्स के पास अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका हैन्यूजीलैंड में भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में शिखर धवन ब्रिगेड उस आंकड़े में सुधार करना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज अगले वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम है। वैसे भी वनडे वर्ल्ड कप में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरान मलिक, संजू सैमसन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल जैसे प्लेयर्स के पास अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका है।

डीएनबी से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -