विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को किया गया सम्मानित, भोज का भी हुआ आयोजन

विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को किया गया सम्मानित, भोज का भी हुआ आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

 

आज विशेष सुरक्षा दल बिहार, पटना के प्रांगण में नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों के ‘सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में शामिल अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा सुनील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा मनोज कुमार, समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल हरि मोहन शुक्ला ने नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में शामिल अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर कर उनका स्वागत किया गया।

Midlle News Content

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के रुप में प्रोन्नति दी है, जिसमें से विशेष सुरक्षा दल के 29 पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के रुप में पदोन्नती मिली है। इसके उपलक्ष्य में आज सम्मान समारोह सह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों ने बताया कि हमलोग यह सम्मान पाकर काफी खुश हैं। इससे हमलोगों का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा है। हम सभी अपनी जिम्मेवारियों को आगे भी निष्ठापूर्वक निभाते हुए बेहतर ढंग से काम करेंगे। इसके लिए अपने वरीय पदाधिकारियों को आश्वत करते हैं। आज सम्मान पाकर हमारा उत्साहवर्द्धन हुआ है, हमलोग अपने वरीय पदाधिकारियों एवं आगत अतिथियों के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं। सम्मान समारोह के पश्चात विशेष सुरक्षा दल, कार्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित किए गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा सुनील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा मनोज कुमार, समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल हरि मोहन शुक्ला, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम सहित विशेष सुरक्षा दल के अन्य वरीय अधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -