सांसद रेल प्रतिनिधि केशव शाण्डिल्य ने हरी झंडी दिखाकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना

21 मई से न्यू बरौनी स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत ठहराव शुरू। ड्राइवर, गार्ड को माला एवं लड्डू खिलाकर स्थानीय लोगों ने किया स्वागत।

21 मई से न्यू बरौनी स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत ठहराव शुरू। ड्राइवर, गार्ड को माला एवं लड्डू खिलाकर स्थानीय लोगों ने किया स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क 

रेलयात्रियों की सुविधाजनक रेलयात्रा को लेकर क्षेत्र के लोगों की मांग पर रेल प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत न्यू बरौनी स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव शुक्रवार से भव्य समारोह के बीच शुरू हो गया। इस दौरान न्यू बरौनी स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम के बीच बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सोनपुर मंडल रेल प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कोसी एक्सप्रेस ट्रेन 18625/ 26 को हरी झंडी दिखाकर न्यू बरौनी स्टेशन से अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।

वहीं श्री शाण्डिल्य ने केन्द्रीय मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधन के प्रयास से बेगूसराय जिला के तमाम रेल क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों की समस्या से निजात का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी 21 मई से न्यू बरौनी जंक्शन पर शुरू हो गया।

Midlle News Content

21मई से शुरू हो गया न्यू बरौनी जंक्शन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत ठहराव शुरू।

यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा न्यू बरौनी जं पर इन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। जिसका
विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं. 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस – 21 मई को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 07.34 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंची और 07.36 बजे सोनपुर मंडल सदस्य सह भापा नेता केशव शाण्डिल्य ने हरी झंडी दिखाकर उक्त ट्रेन को रवाना किया।
इसी तरह 21मई से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 06.50 बजे शाम न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 06.52 बजे शाम आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

बताते चलें बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, मोकामा जंक्शन एवं क्यूल जंक्शन से कनेक्टिविटी के साथ न्यू बरौनी जंक्शन 19 दिसंबर 2020 से अपने अस्तित्व में आया। यह स्टेशन बरौनी प्रखंड के राजवाड़ा में स्थित है। मुख्य रूप से बरौनी जंक्शन पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ भाड़ को कम करने के उद्देश्य से ही इस स्टेशन को विकसित किया गया है l

इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म एवं 3 लाइनों के साथ एक फुट ओवर ब्रिज है। यात्री सुविधा की दृष्टि से हाल के दिनों में न्यू बरौनी जं पर अनेक कार्य किए गए हैं। साथ ही 30 वर्ग मीटर का एक वेटिंग हॉल, पीने के पानी के 80 टैप तथा प्लेटफार्म नं 1 पर खानपान का एक स्टॉल उपलब्ध हैं। न्यू बरौनी जंक्शन पर पहले से 13 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। इन दो अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव हो जाने से यहां पर अब कुल 15 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा।

मौके पर आरपीएफ बरौनी इंस्पेक्टर राज कुमार, पार्षद दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद, स्काउट एण्ड गाइड के पदाधिकारी, रेल पुलिस बल, लोजपा(आर) नेत्री माला देवी, पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह, मो लाल बाबू, रामबाबू राय, राजीव मिश्र उर्फ बबलू, मनोज मिश्र नंटू, राममिलन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -