लाठीचार्ज मामले को लेकर एनडीए के नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, हाई कोर्ट के जज से जांच और बिहार में…
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा के मार्च पर भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर एनडीए के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर हाई कोर्ट के सीटिंग जज से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर दमनकारी नीति लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य को जंगलराज की तरफ धकेल रही है। राज्यपाल से मुलाकात करनेवालों में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, एलजेपी (पारस गुट) सांसद प्रिस राज, बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत तमाम एनडीए घटक के नेता शामिल थे।