उम्मीद:- नए साल में भवन, उपस्कर और शिक्षक से गुलजार होगा प्लस टू विद्यालय

खोदावंदपुर प्रखंड वासियो के लिए शिक्षा के क्षेत्र एक नई उम्मीद लेकर आ रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड वासियो के लिए शिक्षा के क्षेत्र एक नई उम्मीद लेकर आ रहा है। जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर सोर से जारी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक पंचायतो में एक एक प्लस टू विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया। ताकि गांव के गरीब बेटे और बेटियां घर पर रहते हुए नमक रोटी खाते हुए इन्टर स्तर की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके। सरकार ने अपने इस निर्णय के तहद पूर्व से संचालित उच्च विद्यालय को ही अपग्रेड कर प्लस टू विद्यालय का मान्यता दे दिया।
Midlle News Content
प्लस टू में अपग्रेड विद्यालयों को कोड बीबी निर्गत कर दिया। लेकिन उनके पास न तो उपस्कर और भवन दिया और न ही शिक्षक। पूर्व नियोजित अथवा नियमित शिक्षक  ही प्लस टू के छात्र छात्राओं को बजी अबतक पढाते हैं । सरकार ने प्रखंड के तीन विद्यालयों में जहां प्लस टू की मान्यता दिया था । उनमें किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल तथा परियोजना बालिक प्लस टू विद्यालय मेघौल को बज्वन और उपस्कर दिया गया । लेकिन पर्याप्त शिक्षको का अभाव था। किसी तरह जुगाड़ तकनीक से प्रभारी वर्ग संचालन करवा रहे थे।
वर्ष 2024 इन विद्यालयों के साथ साथ उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय फ़फौत, बेगमपुर, नुरूलाहपुर सागी, तेतराही बाड़ा, मशुराज बरियारपूर्वी, मुसहरी, खोदावंदपुर विद्यालयों के भी शैक्षणिक संसाधनों से लैस कर रही है। बीपी एससी द्वारा शिक्षक नीति फेज 2 के तहद प्लस टू विद्यालयों के शिक्षक का अभी प्रशिक्षण चल रहा है। आगामी 13 जनवरी को सरकार ने इन चयनित शिक्षको को सामूहिक नियुक्तिपत्र देकर विद्यालय आवंटित करने का निर्णय लिया है। इससे पूरी उम्मीद है कि वर्ष 24 में प्रखंड के प्लस टू विद्यालय को शिक्षक उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने प्लस टू विद्यालयों के लिए भवन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
दौलतपुर पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय बेगमपुर में इन्टर विद्यालय के लिए छह रूम का तीन मंजिला भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसका निर्माण कार्य जारी है। भवन के साथ उपस्कर भी इंक्लूड है। उम्मीद है वर्ष 24 में प्लस टू विद्यालय का यह मॉडल विद्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा। और बच्चे नए भवन में नए शिक्षको के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -