खोदावंदपुर में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण

 

बीईओ दानी राय ने बताया कि प्रखंड में 1 से 5 वर्ग , 6 से 8 वर्ग , 8 से10 वर्ग और और +2 मिलाकर कुल 227 शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों का चेहरा खिल उठा खुशियों का ठिकाना नहीं रहा मानो उनको अपनी जिंदगी का सब कुछ मिल गया हो बीईओ दानी राय ने बताया कि प्रखंड में 1 से 5 वर्ग , 6 से 8 वर्ग , 8 से10 वर्ग और और +2 मिलाकर कुल 227 शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं ।

इनमें अधिकांश शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और अपने पद स्थापित विद्यालयों में जाकर प्रधानाध्यापक को अपना योगदान दिया। जो शिक्षक या शिक्षिका आज आज नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किए हैं वह कल बीआरसी में आकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करें और पद स्थापित विद्यालयों में जाकर योगदान सुनिश्चित करें ।

उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को बेहतर तरीके से पढ़ने ,पढ़ाने की सीख देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना दिया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -