नीतीश कुमार नवमी बार बने बिहार के सीएम, शपथ लेने के बाद सीएम के पैतृक गांव कल्याण बीघा में दिखा जश्न का माहौल, लोगो ने अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई
डीएनबी भारत डेस्क
नीतीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव कल्याण बीघा में लोगों ने जश्न मनाया। एक तरफ मुख्यमंत्री राजभवन में शपथ ले रहे थे तो वहीं दूसरी और उनके गांव में लोग अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “किंग मेकर” हैं। वह जिधर रहेंगे उनकी सरकार बनेगी। ग्रामीणों का कहना है कि राजद के साथ काम सही तरीके से नहीं हो रहा था। महागठबंधन में नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे थे। बीजेपी के साथ “डबल इंजन” की रफ्तार से विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी।
पूरे गांव में खुशी का माहौल है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा की इन्हीं राजनीतिक गलियारों से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और पहली बार नीतीश कुमार हरनौत विधान सभा से विधायक भी बने थे।उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा